दौसा में भी भाजपा अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. सोमवार को भाजपा की एक बैठक हुई. इस बैठक में 18 अप्रैल को होने वाले भाजपा प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. लोकसभा चुनाव में किस तरह पार्टी को मजबूत कर पार्टी के पक्ष में मतदान करवाना है, इस पर भी चर्चा हुई. इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दी गई. इस दौरान राज्यसभा सदस्य आरके वर्मा और दौसा के पूर्व विधायक शंकर शर्मा सहित सैकड़ों भाजपा नेता मौजूद रहे. टिकट मिलने के बाद पहली बार दौसा पहुंचीं भाजपा प्रत्याशी जसकौर मीणा से न्यूज 18 से विस्तार से बातचीत की.