भारतीय जनता पार्टी की नेत्री व उत्तर प्रदेश के रामपुर सीट की प्रत्याशी जया प्रदा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बयान से हड़कंप मचा हुआ है. सियासी गलियारे में आजम खान की भाषा की भर्तस्ना की जा रही है. ऐसे सवाल यह उठता है कि क्या आजम खान ने सोच-समझ कर ये बयान दिया है? क्या वे जानबूझकर जया प्रदा को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग लगातार करते आ रहे हैं? क्या इससे उनका अहंकार और महिलाओं को लेकर छोटी सोच झलकती है? या फिर यह महज चुनाव जीतने का एक तरीका है? जानिए, न्यूज 18 हिन्दी के पोडकास्ट में.