'अमर सिंह दलाल और जया प्रदा नाचने वाली' सपा नेता के इस बयान ने लगाई आग

Views 1

sp leader syad ali remarks on amar singh

बलिया। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने मुलायम सिंह और आजम खान पर लखनऊ में हमला बोला था। उसके बाद से समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उन्हें आड़े-हाथों लेने शुरू कर दिया है। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सयाद अली ने अमर सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने अमर को दलाल और जयप्रदा को नाचने कहा है।

बलिया में सपा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सयाद अली ने अमर सिंह को ब्रोकर कह डाला। सपा नेता सयाद अली ने कहा की अमर सिंह तो नेता है ही नहीं वो सिर्फ सत्ता पक्ष की दलाली करते है। सपा नेता सयाद अली यही नहीं रुके उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि जयाप्रदा नाचने गाने वाली है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS