आपके लिए कौन सा AC सही ये तय करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि माक्रेट में तो बहुत सारे ऑप्शंस है. आप अपने लिए मोबाइल पोर्टेबल AC खरीदें, विंडो AC खरीदें या स्पिलिट, आपको समझ में नहीं आ रहा है तो हम आपकी मदद करते हैं. ग्राहक अपने कमरे में विंडो AC लगा सकते हैं. क्योंकि विंडो एसी को एक जगह से दूसरे जगह ले जाना आसान होता है, मगर इसकी आवाज़ तेज़ होती है तो इसका इस्तेमाल कम हो गया है. साथ ही बड़ी जगह के लिए ये कम असरदार होता है.