IPL 2019 MI vs RR : Mumbai को पहला झटका, Rohit Sharma 47 Run बनाकर Out . Captain Rohit Sharma and Quinton de Kock gave good start to the Mumbai Indians. They both shared 96 runs for the first wicket. In the 11th over, Rohit Sharma got Jopra Archer caught by Jos Buttler, giving him the first blow to Mumbai Indians. Rohit Sharma was dismissed by 47 runs. He hit six fours and a six in his 32-ball innings.
मुंबई को पहला झटका, रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट | मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक ने अच्छी शुरुआत दी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदार की. 11वें ओवर में रोहित शर्मा को जोफ्रा आर्चर ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट करवा कर मुंबई इंडियंस को पहला झटका दे दिया. रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी 32 गेंदों की पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया.
#IPL2019 #MumbaiIndians #RohitSharma #RajasthanRoyals