IPL 2019 : Shikhar Dhawan is one of the best openers,says Sourav Ganguly. Former India captain and opening batsman Sourav Ganguly believes that Shikhar Dhawan is a very important part of the Delhi Capitals squad and was visibly happy with the southpaw’s performance at the iconic Eden Gardens. Ganguly, who has faced questions of conflict of interest as President of the Cricket Association of Bengal and advisor at Delhi Capitals, is delighted to have Dhawan in his dugout and not in the opposition.
शिखर धवन पर बोले सौरव गांगुली , धवन सेट हो जाएं तो दुनिया का कोई बॉलर नहीं रोक सकता | टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली ने शिखर धवन की शानदार पारी के बाद जमकर तारीफ की है। गांगुली ने कहा है कि शिखर धवन लिमिटेड ओवरों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारतीय ओपनर शिखर के बारे में कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अहम भूमिका निभाएंगे। गांगुली ने कहा कि यदि धवन पक्के इरादे से खेलें तो दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें रोकना असंभव है
#ShikharDhawan #SouravGanguly #IPL2019 #TeamIndia