स्पीड ब्रेकर पार करते ही ट्रक का फ्यूल टैंक फटा और लग गई भीषण आग, VIDEO वायरल

Views 243

truck-catches-fire-during-cross-the-speed-breaker-in-ujjain

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में थाना नाना खेडा अंतर्गत महामृत्युंजय द्वार के समीप सुबह करीब 6 बजे राजस्थान से इंदौर जा रहा ट्रक स्पीड ब्रेकर से उछलकर पास ही के डिवाईडर से टकरा गया, जिसके कारण ट्रक पलटी खा गया।
इस दौरान ट्रक का फ्यूल टैंक फट गया और ट्रक में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। यातायात थाना प्रभारी संगीता डामोर ने बताया कि उज्जैन के महामृत्युंजय द्वार के पास एक तेज गति से आर हे ट्रक में भीषण आग लग गयी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS