टेक ऑफ करने के बाद खेतों में गिरा LCA तेजस का फ्यूल टैंक

Views 229

Fuel tank of IAF's LCA Tejas fell down in farm near Sulur air base in Tamil Nadu


कोयंबटूर। मंगलवार को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के लाइट कॉम्‍बेट जेट तेजस का फ्यूल टैंक सुलूर एयरबेस के करीब खेतों में जा गिरा। हादसा उस समय हुआ जब तेजस ने रूटीन सॉर्टी के लिए सुलूर से टेक ऑफ किया था। हालांकि इस घटना के बाद तेजस ने सुरक्षित लैंडिंग की। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि घटना क्‍यों हुई और इसकी जांच जारी है।

रूटीन सॉर्टी पर था तेजस
घटना सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर हुई है। घटना में किसी के भी घायल होने की खबरें नहीं हैं। पिछले दिनों हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर भी एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब फाइटर जेट जगुआर टेक ऑफ करते ही पक्षियो के झुंड से टकरा गया। इसकी वजह से फाइटर जेट का इंजन फेल हो गया और उस घटना में भी फ्यूल टैंक और प्रैक्टिस बम गिर गए थे। इंजन फेल होने के बाद भी पायलट ने सूझ-बूझ का प्रयोग करते हुए इंजन फेल होने के बाद भी जेट की सुरक्षित लैंडिंग कराई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS