कोटा एसीबी की स्पेशल यूनिट ने गुरुवार को 30 हजार की रिश्वत लेते जवाहर नगर थाने की महिला सब इंस्पेक्टर सुगना वर्मा को धर दबोचा. एसीबी की टीम ने रिश्वतखोरी के पूरे खेल में शामिल दो दलाल राकेश कुमार और आकाश राठौर को भी गिरफ्तार किया. आरोपी सब इंस्पेक्टर सुगना वर्मा ने परिवादी मुकेश अरोड़ा से उसके खिलाफ उसकी तलाकशुदा पत्नी की ओर से जवाहर नगर थाने में दर्ज कराए गए जमीन विवाद के मामले को निपटाने की एवज में 1 लाख की रिश्वत मांगी थी. जिसकी पहली किस्त 20 हज़ार सब इंस्पेक्टर ने अपने दलालों के माध्यम से वसूल लिए थे.