भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिषाशी अभियंता (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया. आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सन्तोष कुमार गुप्ता ने परिवादी से सीएस एंटरप्राइजेज के स्थाई पंजीयन करने की एवज मे 25 हजार रुपए की मांग की थी. सोमवार को एसीबी की टीम ने ट्रेप कार्रवाई कर पीडब्लूडी ऑफिस में ही गुप्ता को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गुप्ता परिवादी से 15 हजार रुपए पहले ही ले चुका है. एसीबी की एक अतिरिक्त टीम ने आरोपी के आकाशवाणी स्थित आवास की तलाशी भी ली.