चित्रकूट. कवि व व्यंगकार कुमार विश्वास मंगलवार को चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने रामघाट पहुंचकर पर्णकुटी समेत कई रमणीय स्थलों के दर्शन किए और कामतानाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। आज शाम महेवाघाट में आयोजित मोरारी बापू के कथा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। धर्मनगरी में कुमार विश्वास ने भगवान राम के दो अर्थ बताए। कहा कि चित्रकूट और देश के राम अलग हैं राजनीति के राम अलग हैं।