उदयपुर. उदयपुर के लिए शुक्रवार की शाम बेहदखास रही। उदयपुर के इंद्रलोक गार्डन में भास्कर उत्सव के तहत आयोजित कवि सम्मेलन का उदयपुरवासियों ने जमकर आनंद उठाया। जिसमें डॉ. कुमार विश्वास, कविता तिवारी, सुदीप भोला, जानी बैरागी, मंजर भोपाली और दिनेश बावरा सरीखे ख्यातनाम कवियों ने अपनी कविताओं से दर्शकों का दिल जीत लिया।