कन्हैया कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब आपको तय करना है कि गंगा पार और एसी में रहने वाला नेता चाहिए या फिर मिट्टी के लाल और सहज स्थिति में सभी लोगों से मिलने वाला. कन्हैया कुमार ने कहा कि मैं नेता नहीं, बल्कि मैं बेगूसराय का बेटा हूं. कन्हैया कुमार ने कहा कि आज बेगूसराय ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोग टकटकी निगाहों से इस लोकसभा सीट की तरफ देख रहे हैं, क्योंकि लोगों को यह विश्वास है कि एक कन्हैया ही है जो प्रधानमंत्री से आंख में आंख मिलाकर बात कर सकता है.