Mamata Banerje अपने विपक्ष के नेताओं की बातों को बर्दाश्त नहीं करती: Giriraj Singh

IANS INDIA 2024-08-29

Views 26

बिहार : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है की अगर बंगाल जला तो बिहार, झारखंड, असम और ओड़िसा सहित पूरा देश जलेगा। ममता बनर्जी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है उन्होंने कहा, इनके लिए बेटियों के बलात्कारी बंगाल में नहीं दिखते और ममता बनर्जी के साथ दिखते हैं यानी बलात्कारियों के साथ टुकड़े-टुकड़े गैंग दिखते हैं, बंगाल में ममता बनर्जी हार चुकी हैं और अपनी लोकप्रियता खो चुकी हैं, इसीलिए आज संवैधानिक बातें बोल रही हैं और संघीय ढांचे को तोड़ रही हैं और उसके समर्थन में यानी बलात्कारियों के समर्थन में चाहे राहुल जी हो, चाहे लालू जी हो या जो भी लोग खड़े हैं । ये जुबान कोई लोकतांत्रिक व्यक्ति की नहीं हो सकती बल्कि किसी मुख्यमंत्री की है । नॉर्थ कोरिया के प्रेसिडेंट किम जोंग उन, वह अपने विपक्ष को बर्दाश्त नहीं करते हैं। इसी तरह ममता बनर्जी अपने विपक्ष के नेताओं की बातों को बर्दाश्त नहीं करती ।

#MamataBanerjee #GirirajSingh #Bihar #Patna #Bangal #KolkataRally #PMModi #Bangladesh #KolkataRape #MurderCase #BJPParty #BJPWestBengalBand

Share This Video


Download

  
Report form