IPL 2019 RCB vs KKR : Andre Russell says No ground is big enough for me| वनइंडिया हिंदी

Views 4

Andre Russell has issued a warning to teams everywhere saying 'no ground is big enough for him' after yet another unbelievable display of power hitting in the Indian Premier League.The Kolkata Knight Riders all-rounder once again showed that he can clinch victory from anywhere. Russell hammered seven sixes as he scored 48 runs off just 13 deliveries to chase a colossal target of 205 and hand over Royal Challengers Bangalore their fifth consecutive defeat in the ongoing IPL 2019 on Friday.
IPL 2019 में कोलकाता टीम के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अपनी टीम के लिए लगातार तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोलकाता ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही टीम को जीत मिली है। इस जीत में रसेल की भूमिका काफी अहम रही है। रसेल क्यों इस तरह की पारी खेल रहे हैं इसके बारे में उन्होंने खुद बताया। उन्होंने कहा कि जब वो बल्लेबाजी करते हैं उस दौरान अगर गेंद स्लॉट में होती है तो वो बड़ा शॉट खेलते हैं। कोलकाता में खेले गए दूसरे मैच में पंजाब के खिलाफ रसेल ने 17 गेंदों पर तूफानी 48 रन की पारी खेली थी और इसकी वजह से टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया। उनकी ये पारी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रही।

#IPL2019 #AndreRussell #DreRuss

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS