Royal Challengers Bangalore will face Punjab Kings in the 48th match of IPL 2021, looking to cement their claim of a place in the play-offs with a win in the match against Punjab Kings. RCB, who are in search of their maiden IPL title, are at third place with 14 points from 11 matches with seven wins and four losses. With two more points, RCB will almost ensure a place in the play-offs. Punjab Kings had registered a morale-boosting win against Kolkata Knight Riders in the previous match.
आईपीएल 2021 के 48 वें मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना पंजाब किंग्स के साथ होगा, पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत के साथ प्ले आफ में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेगा। अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में जुटी आरसीबी की टीम 11 मैचों में सात जीत और चार हार से 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। दो और अंक से आरसीबी प्ले आफ में जगह लगभग सुनिश्चित कर लेगा। पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी।
#IPL2021 #RCBvsPBKS #MatchPreview