उत्तराखंड में ऋषिकेश के रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर में छात्र वासु यादव की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. मामले में देहरादून के जिलाधिकारी ने 3 सदस्यीय टीम का गठन कर जांच रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं. वहीं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने वासु के माता पिता से मिलकर उन्हें हर मदद देने का भरोसा दिया है. साथ ही वासु हत्याकांड केस में CBI जांच कराने की बात कही है. उषा नेगी ने कहा कि वासु हत्याकांड में बहुत सी बाते हैं, जिनकी जांच होनी जरूरी है, ताकि तथ्यों का खुलासा हो सके. हालांकि धीरे-धीरे खुलासे होने भी लगे हैं.