NEET Paper Leak: नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं की जांच के लिए सीबीआई टीम अब गुजरात के शहर गोधरा पहुंची है। सीबीआई ने रविवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत एक नई प्राथमिकी दर्ज की। सीबीआई की टीम ने वडोदरा के स्थानीय पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की है। बता दें कि पेपर लीक मामले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है।