Gathbandhan candidate statement on Menka and varun gandhi
गठबंधन प्रत्याशी ने मेनका को कहा बेदर्द मां, वरुण को बिगड़ैल बेटा
बरेली। यूपी के बहेड़ी पहुंचे पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी हेमराज वर्मा ने केंद्रीय मन्त्री मेनका गांधी को बेदर्द मां कहा तो वरुण गांधी को बिगड़ैल बेटा बताया। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान मेनका और वरुण गांधी पर हेमराज वर्मा ने जमकर हमला बोला। साथ ही केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए झूठे वादे करने वाली सरकार बताया।