pm modi attacks on sp bsp alliance over absconded bsp candidate atul rai
मऊ। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को घोसी लोकसभा सीट के उम्मीदवार हरिनारायण राजभर के पक्ष में आयोजित विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय को बलात्कारी बताते हुए पीएम ने कहा कि बलात्कार की सजा फांसी होती है। उन्होंने कहा कि बसपा ने ऐसे को उम्मीदवार बनाया है जो बलात्कार के आरोप में, भगोड़ा है। बता दें, गठबंधन प्रत्याशी पर युवती ने रेप का आरोप लगाया है, जिसके बाद से वह फरार है।