हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में आस्था वेलफेयर सोसाइटी ने शहर के बुजुर्गों के लिए एक नई पहल शुरू की है. इस पहल के तहत बुजुर्गों को सिर्फ 15 रुपए में खाना मिलेगा और शहर में मुफ्त में भ्रमण कराने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. शुरुआती चरण में खाने की सुविधा सिर्फ उन्हीं बुजुर्गों को मिल पाएगी, जो घर में अकेले रहते हैं. आस्था वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन आशुतोष गुप्ता ने कहा कि सोसाइटी का मकसद सीनियर सिटीजन की सेवा करना है जिसके तहत यह दोनों कार्य शुरू किए गए है. उन्होंने कहा कि हम बुजुर्गों को अलग-अलग तरह के लजीज पकवान खिलाएंगे और ट्रैवलिंग कराएंगे. ट्रैवलिंग के दौरान गाड़ी के भीतर पानी, बिस्कुट और फर्स्ट एड की सुविधा मौजूद रहेगी.