हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ज़मीन खिसकने की वजह से एक घर ढह गया. प्रशासन ने ज़मीन खिसकने के खतरे को देखते हुए उस घर को पहले ही खाली करने का निर्देश दिया जिसे ना मानने पर वहां रहने वालों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. जमीन खिसकने से वो मकान ढह गया और उसमें रहने वाले पति और पत्नी मलबे में दब गए जिसके बाद उन्हें निकालने की कोशिशें शुरू हो गईं. कुछ मलबा हटाने के बाद महिला का हाथ दिखा तो लोगों ने उसे खींचा और स्ट्रेचर पर लाद कर वहां से ले गए. थोड़ी देर बाद मलबे में दबे आदमी को भी ढूंढ लिया गया. दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.