Brother killed his younger brother for land arrested
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जमीन के लिए भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई पर बाके से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला बाराबंकी में बदोसराय थाना क्षेत्र के मरौचा गांव का है। जहां जमीनी को बेचने को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को समझाने की तो उसने अपने लड़कों के साथ मिलकर भाई पर धारदार हथियार हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए जब छोटा भाई वहां से भागा तो इन लोगों ने उसे दौड़ाकर मौत के घाट उतार दिया।