The cricketer has been charged under non-bailable IPC sections 498A & 354A. The next hearing in the case is on June 22. Police have mentioned in the charge-sheet that the statements of 28 witnesses had been recorded in the case. Posting several screenshots of Facebook Messenger and Whatsapp messages on her Facebook wall, Indian fast bowler's wife, Hasin Jahan, claimed that Shami is having several extra-marital affairs simultaneously.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न मामले में चार्जशीट दायर हो गई है उनके ऊपर आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और 354 ए (यौन उत्पीड़न) के आरोप लगे हैं. बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल दहेज उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे. हालांकि, बीसीसीआई ने जांच के बाद फिक्सिंग के आरोपों से उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।
#Hasinjaha #Mohammad Shami #Kolkata #checkbounce #Indiancricketteam #Fastbowler