Indian Air Force pilot Wing Commander Abhinandan's heroics have not only made him an icon in India but also in Pakistan where he's being presented as a friend. A photo of a Pakistani tea stall with Wing Commander Abhinandan Varthaman's image on its banner has gone viral. What's interesting is that on the banner, Abhinandan can be seen sipping tea in a bold and confident manner with an Urdu text at the bottom that says, "Aisi chai ki dushman ko bhi dost banaye" which translated, means: Tea so fine that it can make a friend out of a foe.
अभिनंदन वर्थमान का दीवाना हुआ पाकिस्तान ,इस जगह लगाई अभिनंदन की फोटो | भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान में भी लोगों को अपना दीवाना बना आए हैं। पाकिस्तान की एक चाय की दुकान में विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर लगाई गई है। अभिनंदन की तस्वीर के साथ लिखा है 'ऐसी चाय जो दुश्मन को भी दोस्त बनाए।' दोस्ती की मिशाल पेश कर रही अभिनंदन की ये तस्वीर पाकिस्तान के किस क्षेत्र में लगी है ये तो पता नहीं लेकिन ट्विटर पर उमर फरूक नाम के एक शख्स ने इस तस्वीर को शेयर किया जिसके बाद से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
#AbhinandanVarthman #Abhinandan #Pakistan #PakistanTeaStall #PakistanTeaAd