Nobel Peace Prize for Imran, demanded in Pakistan on the release of Abhinandan Vardhman . Pakistani citizens on Friday filed an online petition that states Prime Minister Imran Khan should be awarded the Nobel Peace Prize for his 'gesture of peace' after he announced that his government will release Indian Air Force Wing Commander Abhinandan Varthaman.
अभिनंदन वर्धमान की रिहाई पर पाकिस्तान में उठी मांग, इमरान को मिले नोबल शांति पुरस्कार | भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाक ने एक नई चाल चली है। पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित करने का प्रस्ताव लाया गया। यह प्रस्ताव भारत-पाक के बीच तनाव कम कर शांति की पहल का हवाला देते हुए सूचना मंत्री फवाद चौधरी लेकर आए। भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को छोड़ने का ऐलान करते हुए इमरान खान ने इसे शांति की ओर कदम बढ़ाने की पहल कहा था।
#Abhinandan #AbhinandanVardhman #ImranKhan #NobelPeacePrize