महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब तक नहीं सुलझ पाया है. हलांकि, लगातार सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों की दौड़ जारी है. सोमवार को एक बार फिर से राबड़ी देवी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महागठबंधन के कई नेताओं ने हिस्सा लिया. वहीं, आरजेडी के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्धकी ने कहा कि अगले दो से तीन दिन के अंदर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो जाएगा. उनकी माने तो साथ ही प्रत्याशियों के नामों की धोषणा भी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिहार में सभी 40 सीटों पर विजयी हासिल करेगा.
रिपोर्ट- अमित कुमार