जानकारी के मुताबिक, घटना गया के अतरी थाना क्षेत्र का है. कहा जा रहा है कि दोनों युवती शौच के लिए बाहर गई थी. इस दौरान पहले से घात लगाए आरोपियों ने दो बहनों को अगवा कर लिया और गैंररैप किया. मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. एसएपी राजीव मिश्रा ने बताया कि नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गया, नवादा एवं नालंदा में पुलिस छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने बताया कि पीड़ित युवतियों से 164 का बयान लेकर मेडिकल जांच करवायी गयी है. लेकिन अभी तक मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी.