अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि यह देश किसी की बपौती नहीं. करुणा शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी ने सत्ता के लिए पार्टी की विचारधारा को ही बदल डाला है. वहीं अटल आडवाणी युग और आज की भाजपा में अंतर बताते हुए करुणा शुक्ला ने कहा कि अब पार्टी पूरी तरह से बदल चुकी है. अब पार्टी में कोई आदर्श नहीं बल्कि जिन लोगों के हाथों में पार्टी की कमान है उनका चरित्र स्वयं अच्छा नहीं है. वह भाजपा के आदर्श कैसे हो सकते हैं. पूर्व सांसद करुणा शुक्ला ने बाराबंकी में कांग्रेसियों को बूथ जीतने के फंडे सिखाने आई थी.(अनिरुद्ध की रिपोर्ट)