पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है. एम्स में भर्ती अटल जी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. उनकी हालत पर डॉक्टरों की टीम लगातार नजर रख रही है. पिछले 24 घंटे में अटल जी की तबीयत में भारी गिरावट आई है. इस बीच एम्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अटल जी की तबीयत का हाल जानने के लिए नेताओं के एम्स पहुंचने का सिलसिला जारी है. कुछ देर बाद उप राष्ट्रपति वेकैंया नायडू एम्स पहुंच सकते हैं.