Vijay Shankar's brilliant knock comes to an end in the most unfortunate manner. After scoring a boundary off Adam Zampa, Kohli struck a ball back to the bowler, who got his hands to it and when the ball hit the stumps at the non-striker's end, Shankar was not in the crease. Big wicket for Aussies who have managed to end the 81-run stand for the fourth wicket.
विराट कोहली ने लायन की पहली गेंद पर चौका लगाया। जम्पा अगला ओवर लेकर आए, पहली गेंद पर चौका। अगली गेंद पर सिंगल चौथी गेंद पर एक और चौका। विजय शंकर इसी बीच 46 रन बनाकर आउट हो गए,टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही और पारी के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा खाता खोले बिना ही आउट हो गए। 21 के स्कोर पर धवन को ग्लेन मैक्सवेल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजने का काम किया।
#IndiavsAustralia #2ndODI #Vijay Shankar #AdamZampa