five people in family sustains burn injuries in gas cylinder leakage
कानपुर। यूपी के कानपुर में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण दुर्घटना बड़ी दुर्घटना घट गई। कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के विद्यार्थी नगर में मंगलवार सुबह एक ऐसा हादसा हुआ जिसमें एक ही घर के पांच सदस्य सिलेंडर लीकेज के आग लगने से से गंभीर रूप से झुलस गए। किचन में खाना बनानेके दौरान रसोई गैस लीकेज के कारण आग लग गई, जिसमें महिला को बचाने के लिए एक के बाद एक परिवार के पांच लोग झुलस गए।