उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में योग गुरु बाबा रामदेव ने विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान से भारत अपने मुल्क लौटने पर खुशी जाहिर की है. बाबा रामदेव ने कहा कि अभिनंदन का शौर्य पराक्रम आदर्श बनकर युगों-युगों तक करोड़ों भरतीयों में स्वाभिमान जगाता रहेगा. अभिनंदन के पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है. इस दौरान मीडिया से बातचीत में बाबा रामदेव ने अभिनंदन के सम्मान में एक कविता भी सुनाई. वहीं बाबा ने कहा कि ये जंग थमना इतना आसान नहीं है. हमें रुकना नहीं और थकना नहीं है. हम आतंक का सफाया करके ही रहेंगे. बाबा ने कहा कि हमारी लड़ाई पाक से नहीं बल्कि आतंकवाद से है. पाक आतंकियों पर कार्रवाई करने के बजाय बहानेबाजी कर रहा है. इसलिए हमें आत्मरक्षा में कार्रवाई करनी पड़ी.