PM Modi reacts on Abhinandan Vardhman return Back , Meaning Of 'Abhinandan' Will Change Now . Prime Minister Narendra Modi, praising the courage and valour of the captured Indian Air Force pilot who returned to India from Pakistan, today said the word "Abhinandan" used to mean welcome, but its meaning would change now.
अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी पर बोले पीएम मोदी ,अब अभिनंदन का भी अर्थ बदल जाएगा | भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तानी सरजमीं से शुक्रवार को भारत लौट आए हैं और पूरे देश में उनकी बहादुरी की विजयगाथी गाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कभी अभिनन्दन का अर्थ होता था स्वागत और अब अभिनन्दन का अर्थ ही बदल जाएगा. उनकी इस टिप्पणी को पाकिस्तान से रिहा भारतीय पायलट के संदर्भ में देखा जा रहा है. बता दें कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना का पीछा करते वक्त अभिनंदन पाकिस्तान में जा फंसे थे, जिसे दो दिन बाद पाकिस्तान ने भारत कौ लौटा दिया.
#PMModi #AbhinandanVardhman #Abhinandan #PMModi #AbhinandanMeaning