Balakot surgical strike: Pakistan को तबाह करने वाले फाइटर जेट Mirage 2000 की ताकत | वनइंडिया हिंदी

Views 2

India carried out pre-dawn air strikes on terror camps across the Line of Control on Tuesday, according to reports. At around 3:30 this morning, 12 Mirage 2000 fighter jets of the Indian Air Force dropped 1,000 kg bombs on terror camps of the Jaish-e-Mohammed, completely destroying them, news agency ANI reported quoting Air Force, Terror launch pads in Balakot, Chakothi and Muzaffrabad across the Line of Control were destroyed by the laser-guided bombs and so were the control rooms of the Jaish.

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत ने कार्रवाई की है. फाइटर जेट मिराज 2000 के जरिए पाकिस्तान पर 1000 किलो के बम गिराए गए हैं. अभियान में 12 मिराज 2000 का इस्तेमाल किया गया था. आइए जानते हैं, कितना ताकतवर है भारत का मिराज 2000 जेट, मिराज 2000 को फ्रांस के डसॉल्ट कंपनी ने बनाया है. यह मल्टीरोल एयरक्राफ्ट है. फ्रांस के एयर फोर्स में इसे 1984 में ही शामिल किया गया था. इस एयरक्राफ्ट में 9 प्वाइंट होते हैं जहां हथियार रखे जा सकते हैं.ये एयरक्राफ्ट हाई फायरिंग गन से लेकर मिसाइल तक से लैस है. डबल सीटर और सिंगल सीटर, इसके दोनों वर्जन हैं. इसके दोनों विंग पर भी वीपन सिस्टम मौजूद होते हैं.

#Mirage2000 #Balakotsurgicalstrike #Muzaffrabad #Chakothi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS