Indian Air force के Balakot Surgical Strike में Pakistan ने क्या कहा , जरा सुनिए |वनइंडिया हिंदी

Views 110

Indian Air force Balakot Surgical Strike: What is the Pakistan Reaction on Surgical Strike. Pakistani Army spokesman Major General Asif Gaffur has confirmed the success of the Indian Army's big action by accepting the firing from Indian Air Force aircraft in the tweet yesterday. If the effect of this bombing is not big, then such kind of confession is not made by the Pakistani army.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने मंगलवार तड़के किए ट्वीट में भारतीय वायु सेना के विमानों की ओर से गोलीबारी की बात स्वीकार कर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई की सफलता की भी पुष्टि कर दी है। यदि इस बमबारी का असर बड़ा नहीं होता तो पाकिस्तानी सेना की ओर से इस प्रकार की स्वीकारोक्ति नहीं की जाती। फ्फूर ने कहा, 'पाकिस्तानी वायु सेना की ओर से समय पर और प्रभावकारी कार्रवाई के बाद भारतीय विमान ने जल्दबाजी में खाली स्थानों पर बमबारी की लेकिन बानाकोट के पास हमारी सेना ने भारतीय विमानों को खदेड़ दिया।' उन्होंने लिखा, 'भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर हमारी वायु सीमा में घुस आए। पाकिस्तानी वायु सेना ने तत्काल प्रभावी कार्रवाई की। भारतीय वायु सेना विमानों को वापस लौटना पड़ा।'
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने सीमा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकवादी ढांचों पर मंगलवार को तड़के भारी बमबारी की जिसमें कई आतंकवादी कैंप पूरी तरह नेस्तनाबूद हो गए।

#IndianAirforce #Balakot #SurgicalStrike #Pakistan #muzaffarabad #Chakothi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS