हिमस्खलन होने से NH 5 टिकू नाला के पास रास्ता बंद-avalanche led the NH 5 near Tiku Nallah has close the way

News18 Hindi 2019-02-24

Views 605

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भारी बर्फबारी की आफत के बाद अब हिमस्खलन का दौर शुरू हो गया है. हिमस्खलन होने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 टिकू नाला के पास रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने से पूह और स्पीति क्षेत्र का संपर्क देश दुनिया से पूरी तरह से कट चुका है. वहीं मार्ग से हिमस्खलन को हटाने के लिए बीआरओ की मशीन कार्य में जुट गई है. हालांकि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर आई हिमस्खलन से किसी प्रकार की जानी नुकसान नही हुई है. (किन्नौर से अरुण नेगी की रिपोर्ट)

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS