प्रेमी की शादी में फेरों के समय पुलिस लेकर पहुंची प्रेमिका, अब दूल्हा सलाखों के पीछे

Views 1

girlfriend reached with police groom arrested-rajgarh-madhya-pradesh

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बुधवार को एक शादी की चर्चा का विषय रही। लोगों का दावा है कि जिले में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी युवक की शादी होने वाली हो और फेरों के चंद घण्टों पहले प्रेमिका की शिकायत पर उसे जेल जाना पड़ा हो।

जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिला मुख्यालय पर युवक अंकित शर्मा की 21 फरवरी को शादी होना थी। शादी के लिए माता पूजन की तैयारी हो रही थी। इसी बीच राजगढ़ पुलिस दूल्हा बने अंकित को पुलिस थाने ले आई। दूल्हे अंकित की शिकायत उसकी प्रेमिका ने की थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS