PM Modi on Monday said the Pulwama terror attack has shown that time for talks is over and hesitation to take action against terrorism and those who support it is akin to encouraging the menace.Without naming Pakistan, Modi, after holding delegation-level talks with Argentine President Mauricio Macri, said the world should unite to take concrete action against terrorism and those who support it.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए बहुत गंभीर खतरा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''पुलवामा में हुआ क्रूर आतंकवादी हमला यह दिखाता है कि अब बातों का समय निकल चुका है। अब सारी दुनिया को आतंकवाद और उसके समर्थकों के विरुद्ध एकजुट होकर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।" देखें वीडियो
#Pulwama #PMModi #Terrorism