Pulwama Colen : Tribute to Matryred Major Chitresh Bisht, his wedding will be on 7 march. Army officer Major Chitresh Bist attained martyrdom while neutralising an Improvised Explosive Device along the Line Of Control in Nowshera sector of Rajouri district of Jammu and Kashmir.
पुलवामा हमले के बाद राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास बम निष्क्रिय करते समय मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद ,7 मार्च को होनी थी शादी| आईईडी बम को डिफ्यूज करने की कोशिश शहीद मेजर चित्रेश सिंह का आज अंतिम संस्कार होगा. मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट की आगामी सात मार्च को शादी होनी थी और पूरा परिवार उनकी शादी की तैयारी कर रहा था. लेकिन किस्मत ने क्रूर मोड़ लिया और रविवार को वे सभी लोग मेजर के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास आईईडी निष्क्रिय करते समय शहीद हुए मेजर बिष्ट (31) की शहादत के अगले दिन नेहरू कॉलोनी स्थित उनके आवास पर मातम पसरा है.
#MajorChitreshBisht #Pulwama #PulwamaColen #MajorChitreshBishtWedding #Rajouri