Pulwama Colen: Rajnath Singh lent a Shoulder to martyred CRPF jawans who lost their life in Pulwama incident. Union ministers Rajnath Singh and J-K DGP Dilbagh Singh lent a shoulder to mortal remains of a CRPF jawaan, who lost his life in Pulwama .Union Home Minister Rajnath Singh, J&K governor Satya Pal Malik and Army’s Northern Command chief Lt Gen Ranbir Singh, pay tribute to CRPF personnel who lost their lives in Pulwama incident.
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया कंधा | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर हुए अभी तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई जवान अभी भी घायल हैं. इस हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी, इस दौरान उन्होंने जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया..
#Pulwama #PulwamaColen #RajnathSingh #PulwamaModi #RajnathSinghShoulder