Senior leader of Madhya Pradesh BJP Kailash Narayan Sarang died on Saturday. He was ill for several days. In the last few days, he was admitted to the hospital in Mumbai by air ambulance due to sudden illness. He was ill here, but on Saturday, he breathed his last after his health deteriorated.
मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण सारंग का शनिवार को निधन हो गया. वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. सारंग ने मुंबई के अस्पताल में शनिवार को अंतिम सांस ली.सारंग का पार्थिव शरीर रविवार सुबह जब भोपाल एयरपोर्ट पहुंचा, तो सीएम शिवराज सिंह चौहान भी वहां पर मौजूद थे। उन्होंने पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए उसे वाहन में रखा। इस दौरान शिवराज सिंह भावुक हो उठे।
#KailashSarangDeath #MadhyaPradesh #ShivrajSinghChouhan