Pulwama Colen: Satyapal Malik says Big statement on Pulwama Incident. Jammu Kashmir Governor Satya Pal Malik has admitted that the Pulwama incident on Thursday is partly a result of intelligence failure, especially due to the fact that the security forces could not detect explosive in scorpio and movements. Malik said, "We can not accept it (intelligence failure). We could not locate the explosive-laden vehicle or check it on the highway. We should accept that we have made a mistake.
पुलवामा हमले में सुरक्षा में हुई बड़ी चूक- सत्यपाल मलिक | जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने माना है कि गुरुवार को हुआ पुलवामा आतंकी हमला आंशिक रूप से खुफिया विफलता का परिणाम है, खासकर इस तथ्य के कारण कि सुरक्षा बल विस्फोटकों से लदी स्कॉर्पियो और मूवमेंट का पता नहीं लगा सके। मलिक ने कहा, 'हम इसे (खुफिया विफलता) स्वीकार नहीं कर सकते। हम हाईवे पर चलते हुए विस्फोटकों से भरे वाहन का पता नहीं लगा पाए या उसकी जांच नहीं कर पाए। हमें स्वीकार करना चाहिए कि हमसे गलती हुई है।
#SatyapalMalik #Pulwama #PulwamaIncidentSatyapalMalik #PulwamaColen