Governer of Jammu and kashmir Satyapal malik said that there are persons of certain religion, community and society who are known as mainstream and Hurriyat leaders. They are involved in killing of people but in all these incidents you will never see their kids dying or going into terrorism or related activities.
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को राज्य के मुख्यधारा के दलों और अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया। राज्यपाल ने कहा कि धार्मिक संगठन, हुर्रियत और मुख्यधारा के दल के नेता दूसरों को कॉल देकर मरवाते हैं। इन संगठनों के नेताओं का एक भी बच्चा ना तो आतंकवाद में है और न ही मरा है