VIDEO: पुलवामा हमले में शहीद जवान के पार्थिव शरीर को राजनाथ सिंह ने दिया कंधा

Views 4.8K

Pulwama Attack: Rajnath Singh JK DGP Dilbagh Singh lend shoulder mortal remains CRPF soldier in Budgam


बडगाम। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए बड़े आतंकी हमले में शहीद हुए 44 जवानों को लेकर जहां पूरे देश में गुस्सा देखने को मिल रहा है, वहीं आतंकियों की ओर से की गई इस कायराना हरकत के खिलाफ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सबके बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को बडगाम पहुंचे, जहां उन्होंने आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इतना ही नहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। राजनाथ सिंह के साथ जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इस दौरान वहां मौजूद जवानों ने 'वीर जवान अमर रहें' के नारे भी लगाए।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे श्रीनगर पहुंचे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री बडगाम पहुंचे और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ मौजूद जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी शहीद सीआरपीएफ जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शहीद हुए सीआरपीएफ जवान के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। जिस समय राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर डीजीपी जवान को कंधा दे रहे थे उस समय वहां मौजूद जवानों ने 'वीर जवान अमर रहें' की नारे भी लगाए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS