बीजेपी विधायक की पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी को बीच सड़क पर पीटा, Video वायरल

Views 8

bjp mla thrashed by wife over second marriage video viral


नागपुर। महाराष्ट्र में यवतमाल जिले के केलापुर के बीजेपी विधायक राजू तोड़शाम की दोनों पत्नियों के बीच भिड़ंत हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। एक साल पहले राजू तोड़साम ने दूसरा विवाह किया था, पहली पत्नी अर्चना और दूसरी प्रिया शिंदे के बीच जमकर मारपीट हुई है। मामला इस कदर बढ़ा कि दोनों एक दूसरे के बाल पकड़ कर मारपीट करने लगी। प्रिया बार-बार मदद के लिए अपने आवाज लगाती रहीं लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। यवतमाल विधायक राजू तोड़साम के जन्मदिन पर कबड्डी स्पर्धा आयोजित कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी ये घटना घटी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS