woman beats husband for second marriage in shamli
शामली। यूपी के शामली में एक शादी समारोह में तब रंग में भंग पड़ गया जब शादी कर रहे युवक की पहली पत्नी शादी के मंडप में आ धमकी और दूल्हे के साथ मार पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं उसने दूल्हे के कपड़े तक फाड़ दिए। अचानक आ धमकी इस महिला को लोग समझ नहीं पाए और वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब महिला ने दूल्हे के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी तो लोगों में आपस में झड़प के साथ मारपीट भी हुई।