More banners were on display at Eden Park last night, directed at the protest over Black Caps all-rounder Scott Kuggeleijn's return to the national side.Kuggeleijn was found not guilty of rape in a trial in 2017, however, admitted the woman involved had said she didn't want to have sex with him. The Northern Districts player later texted her the day after the incident to apologise.Photos of similar posters have since scattered on social media
भारत ने यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. ईडन पार्क स्टेडियम में खेले जा गए इस मैच में एक महिला मीटू (MeToo) कैंपेन का पोस्टर लेकर पहुंची, जिसने दर्शकों, खिलाड़ियों समेत मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा, हालांकि पोस्टर पर किसी का नाम नहीं लिखा था. इस महिला के प्रदर्शन को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज स्कॉट कुजलेन से जोड़कर देखा जा रहा है. स्कॉट कुजलेन पर फरवरी, 2017 में एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था.
#MeTooCampaign #ScottKuggeleijn #IndiaVsNewZealand