Rohit Sharma won his 12th T20I game as Team India skipper on Friday thus equalling Virat Kohli's tally of 12 wins in the shortest format as well. While Kohli has taken 20 matches to reach the feat, Rohit has done it inside 14 games. India bounced back in style in the 2nd T20I against New Zealand winning it by 7 wickets in Auckland after losing the opening game in Wellington. The Mumbai batsman scored 50 off 29 balls as Men in Blue won the match with seven balls to spare to level the series 1-1.
#IndvsNZ #2ndT20I #RohitSharma #ViratKohli
ऑकलैंड टी-20 जीतते ही रोहित ने नियमित कप्तान विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा ने अब तक 13 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है, जिसमें 12 मुकाबलों में भारत को जीत दिलाई। वहीं, विराट कोहली ने अभी तक 20 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में कप्तानी की है जहां 12 बार टीम को फतह हासिल हुई, अगर हैमिल्टन में होने वाले तीसरे मैच में भी अगर टीम इंडिया जीतती है तो रोहित भारत के दूसरे सबसे सफल टी-20 कप्तान भी बन जाएंगे। वहीं, इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूद हैं जिन्होंने 72 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में भारत को 41 मैचों में जीत दिलाई थी।