jhansi district supply officer arrested for making dm fake signature
झांसी। डीएम के फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में जिलाधिकारी ने अपने बंगले से जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी को देर रात नवाबाद पुलिस को बंगले पर बुलाकर गिरफ्तार करा दिया है। देर रात जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी, लिपिक अमित श्रीवास्तव, क्षेत्रीय खाद अधिकारी मनोज कुमार और मेसर्स सिंह कॅरियर फिलिंग स्टेशन के पार्टनर राजेन्द्र सिंह चावला पर धारा 419, 420, 468, 471 में मामला दर्ज कर लिया है।